कसाब का हिसाब पूरा, अब कौन-कौन है कतार में?
मुंबई हमले के दोषी अजमल आमिर कसाब की दया याचिका ठुकराने के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास अब 14 दया याचिकाएं रह गई हैं। इनमें दिसंबर 2001 में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की दया याचिका भी है। कसाब की दया याचिका शायद पहली याचिका थी, जिस पर मुखर्जी ने फैसला लिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिली सूचना के अनुसार 5 नवंबर को राष्ट्रपति मुखर्जी द्वारा कसाब की दया याचिका खारिज किए जाने तक उनके पास 15 दया याचिकाएं थीं। यह जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल के आवेदन पर आरटीआई के तहत मिली है। कसाब का हिसाब पूरा, अब कौन-कौन है कतार में?
No comments:
Post a Comment